मोदीनगर। नगर पालिका परिषद परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सत्यपाल सिंह ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के युवाओं को किट व ऋण भी वितरित किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का काफी प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि युवाओं ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत चल रही योजनाओं में प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार शुरु करने का काम करे। मोदीनगर पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि श्रम सम्मान योजना प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। युवाओं को सासंद सत्यपाल सिंह ने ब्यूटीशियन, दर्जी, हलवाई व ओडीओपी योजना के अंतर्गत फेब्रिकेशन, वेल्डिंग से संबंधित किट व प्रमाण पत्र वितरण किए। इसके अलावा अशोक माहेश्वरी ने अपना खुद का व्यापार करने के लिए विभिन्न बैंकों से प्राप्त ऋण योजना के अंतर्गत चौक व स्वीकृति भी वितरित किए गए। इसके अलावा महिलाओं को अपना रोजगार शुरु करने के लिए सिलाई मशीन भी दी गई। उघोग विभाग के उपायुक्त वीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद यदि किसी युवा को कोई बैंक लोन नहीं देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिघंल, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख कृष्णवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह, सभासद नवीन जायसवाल, शिवप्रसाद यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।
युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर बैंका से ऋण लेकर अपना रोजगार करे शुरुः सत्यपाल सिंह